Total Visitors : 5 7 9 7 7 8 2

टीचर की छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने की आत्महत्या ...

बेटियों की सुरक्षा के दावे के साथ सत्ता में आयी योगी सरकार अब इस मुद्दे पर फेल साबित हो रही है। जिस तरह से प्रदेश भर बेटियों से होने वाले अत्याचार के मामले बढ़ रहे हैं। उससे कहीं ना कहीं पुलिस और सरकार सवालों के घेरे में है। सवाल ये भी उठ रहा है कि आखिर कहां है एंटी रोमियो स्क्वायड,

शाहजहांपुर में छात्रा ने तालाब में कूदकर की आत्महत्या

ताजा मामला शाहजहांपुर के रोजा का है जहां एक शिक्षक ने गुरु और शिष्य के पवित्र रिश्ते को शर्मसार किया है। वहशी स्कूल के टीचर की हरकतों से तंग आकर हाईस्कूल की एक छात्रा ने तालाब में कूदकर जान दे दी। मृतका के पिता की ओर से पुलिस ने टीचर समेत दो लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी डूबने से मौत की पुष्टि हुई है।

टीचर पर छात्रा को परेशान करने का आरोप

दरअसल मृतका के पिता का कहना है कि जिस स्कूल में उनकी15 वर्षीय बेटी पढ़ती थी वहीं गांव का एक व्यक्ति टीचर है। वह बेटी को ट्यूशन भी पढ़ाता था। आरोप है कि वह उसकी बेटी को बात करने के लिए परेशान करता था, अपने पास बुलाता था। कई बार मोबाइल पर कॉल करके भी बेटी को अपने पास आने को कहा। टीचर की इस हरकत से परेशान बेटी ने अपने परिजनों को दिन में टीचर की हरकत के बारे में बताया था। वह टीचर की इस हरकत की पुलिस में शिकायत कर पाते कि इससे पहले ही बेटी ने जान दे दी। पुलिस ने टीचर समेत दो पर दर्ज किया केस 

पीड़ित पिता ने बताया कि टीचर शिशुपाल की इस हरकत में उसका दोस्त गांव का ही जितेंद्र भी मदद करता था। उसने बेटी को कई बार नशे की गोलियां भी दीं। जिस वजह से बेटी होश खो देती थी। जब सुबह बेटी बिस्तर पर नहीं मिली तो कुछ देर बाद उसकी तलाश की गई तो गांव के पास तालाब में उसका शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के शव के पोस्टमार्टम में शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं, उसकी मौत डूबने से बताई गई है। हालांकि रेप की पुष्टि के लिए स्लाइड बनाई गई है। पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर गांव के ही टीचर शिशुपाल और जितेंद्र कुमार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने जल्द ही दोनों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

Related News

Leave a Reply