Total Visitors : 5 7 9 1 7 8 5

पुलिसकर्मी ने जड़ा तंमाचा,सदमें से गई युवक की जान ...

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी के एक तंमाचे से युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तंमाचे से युवक गहरे सदमें में आ गया और हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से उसके परिवार में मातम छा गया है।कागज़ न होने की वजह से पुलिसकर्मी ने मारा तंमाचा
जानकारी के अनुसार, यह मामला उस वक्त का है जब थाना सिविल लाइन क्षेत्र के बरछी बहादुर तिराहा पर चल रही वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक से जा रहे 30 वर्षीय असलम को रोक लिया। पुलिसकर्मी से अफजल से गाड़ी के कागज़ दिखाने के लिए कहा। हालांकि उसके पास कागज़ मौजूद नहीं थे। इसके चलते पुलिसकर्मी ने अफजल के तंमाचा मार दिया। इस तंमाचे से अफजल सदमें में आ गया और वहीं गिर पड़ा। वहां मौजूद लोग उसे लेकर जिला मलखान सिंह अस्पताल गए लेकिन वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि युवक एक साल से टीबी व सांस रोगी था जिसका इलाज भी चल रहा था।

Related News

Leave a Reply