Total Visitors : 5 7 6 5 5 6 9

शहर आगरा में एक पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी ...

आगरा।शहर आगरा में एक पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी, पत्रकार का पूरा परिवार दहसत में है।थाना खंदौली ओर एकत्रित हुए पूरा पत्रकार समूह।पुलिस ने दिया कार्यवाई का आश्वाशन।

जी हां हम बात कर रहे हैं शहर आगरा के खंदौली क्षेत्र की जहां देश के चौथे स्तंभ यानी कलम के सिपाही पत्रकार को खबर चलाने व सच्चाई दिखाने पर जान से मारने की धमकियां दी जाने लगीं।व साथ मे ही रास्ते मे रोककर मारपीट और अभद्रता को अंजाम देने लगा खंदौली के गांव खडीहा का निवासी कन्हैया वर्मा पुत्र प्रेमचंद।

क्या है पूरा मामला
प्राइम 18 न्यूज़ के पत्रकार जितेंद्र कुशवाह द्वारा एक खबर कवरेज की गई जिसे प्राइम 18 न्यूज़ चेंनल द्वारा प्रमुखता से दिखाया गया।जिसमे अवैध तरीके से चैन की फैक्ट्री चलाई जा रही थी जिससे क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण, वायु प्रदूषण से व गंदगी क्षेत्र के लोगों को खासा तकलीफ हो रही थी साथ ही काफी जानलेवा बीमारियों ने भी जन्म लेना शुरू कर दिया था।जब अवैध फैक्ट्री संचालक कन्हैया वर्मा को खबर के बारे में जानकारी हुई तो वो आग बबूला होने लगे और पत्रकार जितेंद्र कुशवाह को जान से मारने की धमकी देने लगे व रास्ते मे रोककर मारपीट व अभद्रता करने लगे। जिससे पत्रकार और उसका परिवार दहशत में आ गए।मामला थाना खंदौली पहुंचने पर अवैध फ़ैक्टरी संचालक द्वारा पुलिस की मौजूदगी में कहा गया कि अगर कोई दिक्कत थी तो मुझसे सीधे वार्तालाप करते लेकिन खबर चलाने की क्या जरूरत थी।मामले की जानकारी जब पत्रकार समूह को हुई तो पत्रकार समूह द्वारा थाना खंदौली पर मुकदमा दर्ज कराया गया और जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की गई।

लेकिन इस घटना से सरकार और प्रशाशन पर काफी सवाल उठना शुरू हो जाते हैं।

सवाल नम्बर 1
क्या चौथे स्तंभ की सुरक्षा के वादे केवल नाम के लिए हैं?

सवाल नम्बर 2
क्या पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सरकार कभी कोई ठोस कदम उठाएगी?

सवाल नम्बर 3
क्या प्रशासन करेगा आरोपी की गिरफ्तारी?

सवाल नम्बर 4
क्या बंद होगा अवैध फैक्ट्री का धंधा

सवाल नम्बर 5
क्या प्रशाशन देगा पीड़ित पत्रकार और उसके परिवार को सुरक्षा?

सवाल तो काफी हैं लेकिन क्या एक्शन लेगा हमारा प्रशाशन ये देखना होगा

Related News

Leave a Reply