Total Visitors : 5 7 6 4 9 9 4

चारबाग पर 12वर्ष की संवासिनी को भिक्षावृत्ति करते हुए पकड़ा. ...

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित राजकीय बाल गृह (बालिका) से आये दिन संवासिनियों के फरार होने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में आज फिर मोती नगर के बाल गृह से एक संवासिनी फरार हो गयी। बता दें कि 15 दिनों के भीतर संवासिनी के बाल गृह की दीवार से कूद कर भागने का ये दूसरा मामला है। लखनऊ के राजकीय बाल गृह (बालिका) मोती नगर में से 15 दिन के भीतर एक और संवासिनी फरार हो गई। वह बाथरूम की छत से दीवार के सहारे फरार हो गयी। जिसकी भनक तक कर्मचारी और अधीक्षिका को नहीं हो पाई।

रेलवे चाइल्ड लाइन की मदद से 3 जनवरी को चारबाग पर 12 साल की संवासिनी को भिक्षावृत्ति करते हुए पकड़ा गया था। जिससे बाल गृह कल्याण समिति के निर्देशानुसार राजकीय बाल गृह (बालिका) मोती नगर में 2 दिन पूर्व आश्रय दिलाया गया था। 2 दिन रहने के बाद रविवार रात वह फरार हो गई। इसके बाद बच्ची के लापता होने की जानकारी जब बालिका गृह की अधीक्षिका रीता टांडा को हुई तो उन्होंने इसकी सूचना डीपीओ पुलिस को दी। इसके बाद महिला कल्याण निदेशालय के सहायक निदेशक सर्वेश कुमार पांडेय ने बालिका गृह का निरीक्षण किया और कर्मचारियों से जानकारी जुटाई। वहीं इस मामले की तहरीर नाका थाना पुलिस में भी दे दी गई है। जिसके बाद पुलिस फरार हुई संवासिनी की तलाश में जुट गई है।

Related News

Leave a Reply