Total Visitors : 5 7 9 2 4 0 7

अचार संहिता उल्लंघन में ताजा मामला राजधानी लखनऊ का है . ...

लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों की घोषणा के साथ ही 10 मार्च से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। इसके बाद से ही प्रदेश के कई जिलों में अचार संहिता उल्लंघन के मामले सामने आने लगे हैं। ताजा मामला राजधानी लखनऊ का है, जहां एक तरफ अचार संहिता को देखते हुए एसएसपी कलानिधि नैथानी के आदेशानुसार अभियान चलाया जा रहा है। गाड़ियों पर प्रचार-प्रसार की रोकथाम के लिये सभी थाना इंचार्जों और दारोगाओं को एसएसपी ने सख्त आदेश दिए हैं। वहीं दूसरी तरफ राजधानी लखनऊ के ही पुलिसकर्मी एसएसपी के आदेशों का उपहास बना रहे हैं। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने वाले पुलिसकर्मी ही नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

करवाना है निष्पक्ष चुनाव तो डीजीपी सिंह को हटाना जरूरी - सपा

 

ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बालागंज चौराहे पर दारोगा अवनीश सिंह प्रचार की धूम मचा रहे हैं। दारोगा जी खाकी वर्दी पहकर सीना ताने बीजेपी का प्रचार करने के लिए बुलेट पर सवार होकर निकल पड़े। दारोगा जी गाड़ी पर बीजेपी की नेम प्लेट के साथ कमल का फूल भी खिलाए हैं। इस मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बड़ी कार्रवाई की। एसएसपी ने आचार संहिता का उल्लंघन कर बुलेट की नम्बर प्लेट पर बीजेपी का प्रचार करने वाले दारोगा पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसएसपी नैथानी ने दारोगा की बुलेट सीज कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। एसएसपी के निर्देश पर ठाकुरगंज में बुलेट की नम्बर प्लेट के जरिये बीजेपी का प्रचार करने वाले दारोगा अवनीश सिंह पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Related News

Leave a Reply