Total Visitors : 5 8 0 6 9 2 5

अमर स्वतंत्रता सेनानी लोहिया वादी विचारक रेवा शंकर त्रिवेदी, ...

पुंयतिथि पर याद किए गए रेवा शंकर त्रिवेदी


डॉ राम मनोहर लोहिया स्मारक समिति के तत्वाधान में स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने में सारा जीवन निछावर करने वाले पुर अमन बगावत के अमर सेनानी छात्र लोहिया वादी विचारक स्वर्गवासी रेवा शंकर त्रिवेदी की पुंयतिथि के अवसर पर लोहिया प्रतिमा स्थल फूल बाग़ में वृक्षारोपण व गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्यारे लाल गुप्ता व संचालन अम्बर त्रिवेदी ने किया। कार्यक्रम में स्व रेवा शंकर त्रिवेदी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर पुष्पांजलि की गई। विधायक अमिताभ बच्चन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रेवा शंकर त्रिवेदी की स्वतंत्रता आंदोलन की भूमिका भुलाई नहीं जा सकती है। अंग्रेजी पुलिस के कपड़ों की गांठ भैंसा ठेला से जाती थी। उसने स्व रेवा शंकर त्रिवेदी अंग्रेजो के समय डीएवी कॉलेज लैब से चोरी की गई। फास्फोरस अपने मुख में रखते थे।क्योंकि फास्फोरस गीली रहने तक सही और सूखते ही आग पकड़ लेती थी। तथा विचार गोष्ठी के बाद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य रुप से उपस्थित विधायक अमिताभ बाजपेई, अंबर त्रिवेदी, प्यारेलाल गुप्ता, नंदलाल जायसवाल, अशोक केसरवानी, सुरेश गुप्ता, मुमताज मंसूरी, अरुण शुक्ला, जितेंद्र जायसवाल, एडवोकेट वरुण मेहता, संजय सिंह पटेल वरुण मिश्रा, आशू खान, मिंटू यादव, हाजी इखलाख अहमद बब्लू, अनवर मंसूरी, आदि लोग मौजूद रहे।

 

Related News

Leave a Reply