Total Visitors : 5 7 6 5 3 8 3

छीटाकशी से तंग महिलाओं का साहसिक कदम, शराब ठेके पर बोली चढ़ाई ...

 महिलाओं का धावा, शराब ठेके पर में जड़ा ताला

औरास। थानाक्षेत्र के मिर्जापुर अजिगांव में घनी आबादी के बीच चल रही देशी शराब की दुकान पर शराब पीकर हंगामा कर रहे लोगों से परेशान होकर महिलाओं ने ठेके पर धावा बोल दिया। शराबियों को खदेड़ने के साथ उन्होंने दुकान में ताला लगवा दिया। ठेका संचालक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह महिलाओं को समझाकर मामला शांत कराया और दुकान का ताला खुलवाया। महिलाओं ने अतिशीघ्र ठेका दूसरी जगह न ले जाने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

औरास थाना क्षेत्र के मिर्जापुर अजिगांव में आबादी के बीच देशी शराब की दुकान पर रविवार दोपहर कुछ लोग शराब पीकर हंगामा कर रहे थेे। शराबियों के उपद्रव से परेशान होकर ठेके के आसपास रहने वाली दर्जनों महिलाओं ने शराब की दुकान धावा बोल कर ताला लगा दिया। महिलाओं का आक्रोश देख वहां अफरा तफरी मच गई। सेल्स मैन की सूचना पर पहुंचे हल्के के दरोगा बाबूराम वर्मा ने किसी तरह महिलाओं को समझा बुझाकर दुकान का ताला खुलवाया। महिलाओं का आरोप है कि ठेके पर शराब पीकर लोग अभद्र भाषा का प्रयोग कर उपद्रव करते है। जिसका प्रभाव बच्चों पर पड़ता ही है साथ ही महिलाओं को शर्मसार होना पड़ता है। महिलाओं ने उच्चाधिकारियों से मांग की है कि शराब की दुकान घनी बस्ती से हटा कर गांव के बाहर संचालित कराई जाए वर्ना वह धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगी।

Related News

Leave a Reply