Total Visitors : 5 7 6 3 4 3 4

रजिस्ट्रेशन आरटीओ शुल्क बचाने के लिए फ़र्ज़ी नंबर प्लेट लगाना ...

फर्जी नंबर प्लेट लगी दो कारें पकड़ी

उन्नाव: सदर कोतवाली पुलिस ने करोवन मोड़ स्थित एक फैक्ट्री से फर्जी वीआईपी नंबर प्लेट लगी दो कार बरामद कर एक के चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कार के मालिक ने रजिस्ट्रेशन के खर्च से बचने के लिए कार में फर्जी नंबर प्लेट लगा ली। कोतवाल ने बताया कि चालक से कार मालिक के नाम पते की जानकारी के साथ इंजन चेचिस नंबर की जांच कर कार मालिक को गिरफ्तार किया जाएगा। सदर कोतवाल दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि गुरुवार को वह पुलिस टीम के साथ चोरी ,नकबजनी, लूट व डकैती के दर्ज मामलों के खुलासे के लिए टीम के साथ सुरागकशी में लगे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि उन्नाव शुक्लागंज मार्ग पर करोवन मोड़ के पास इनायत फैक्ट्री के अंदर फर्जी वीआइपी नंबर प्लेट लगी लाल रंग की ऑडी व सफेद रंग की क्रिस्टा कार खड़ी है। जिन्हें अवैध कार्य में प्रयोग किया जाता है। कोतवाल ने बताया कि फोर्स के साथ फैक्ट्री में दबिश देकर दोनों कार बरामद करने के साथ एक कार के ड्राइवर को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम सिविल लाइंस निराला पार्क निवासी कुलदीप सिंह उर्फ बउवा बताया। उसने बताया कि दोनों कार उसके मालिक शहर के मोहल्ला कैथियाना निवासी हारुन की हैं। चालक ने बताया कि उसके मालिक ने कार का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया। रजिस्ट्रेशन शुल्क से बचने के लिए फर्जी नंबर प्लेट कार में लगा ली। कोतवाल दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर किया गया है। कार मालिक की जानकारी कर शीघ्र उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Related News

Leave a Reply