Total Visitors : 5 7 9 8 0 3 2

टेनरी संचालकों ने सूखा काम करने की मांगी अनुमति...... ...

टेनरी संचालकों ने सूखा काम करने की मांगी अनुमति

उन्नाव। लगभग तीन माह से बंद टेनरी के खुलने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। एनजीटी के आदेश का पूरी तरह से पालन हो इसके लिए डीएम ने मंगलवार को टेनरी संचालक व सीईटीपी प्रबंधतंत्र के साथ बैठक की। बैठक में सूखा काम करने की अनुमति मांगी गई। जिस पर डीएम ने टेनरी संचालकों को किसी भी तरह की अनुमति के लिए यूपीपीसीबी का दरवाजा खटखटाने का सुझाव दिया।
एनजीटी के आदेश पर बंद कराई गई टेनरियों व सीईटीपी के संबंध में मंगलवार को डीएम ने बैठक की।
बैठक में सीईटीपी प्रबंध तंत्र व टेनरी संचालक मौजूद रहे। डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि एनजीटी के आदेश का हर हाल में अनुपालन कराया जाए। इस दौरान टेनरी संचालकों ने सूखा काम करने की अनुमति मांगी। हालांकि डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय ने सभी तरह के निर्णय एनजीटी व यूपीपीसीबी द्वारा ही लिए जाने की बात कही। टेनरी संचालकों को सुझाव दिया गया कि वह सूखे काम की अनुमति के लिए यूपीपीसीबी का दरवाजा खटखटाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, आरओ विमल कुमार, एईई विकास मिश्र भी मौजूद रहे।

Related News

Leave a Reply