Total Visitors : 5 7 6 5 2 7 3

जांच करने प्लांट पहुंचीं राज्य व केंद्र की खुफिया जांच टीमे ...

गैस प्लांट में रिसाव से आग लगने में लापरवाही या साजिश!

उन्नाव। दही चौकी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के बॉटलिंग प्लांट में गैस रिसाव के बाद आग लगने की घटना में जांच कर रहे एचपी के अधिकारियों ने लापरवाही के साथ साजिश के बिंदुओं पर भी जांच शुरू की है। इस बिंदु पर जांच करने के लिए शनिवार को पुलिस विभाग और एक केंद्रीय खुफिया विभाग की टीम भी प्लांट पहुंची। सूत्रों के अनुसार जिस टैंकर में गैस का रिसाव हुआ और आग लगी उसका चालक आजमगढ़ जिले का रहने वाला है और घटना के बाद गायब हो गया था। रविवार को उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

हिंदुस्तान पेट्रोलियम के गैस बॉटलिंग प्लांट में गुरुवार को हुई आग लगने की घटना की जांच कर रहे ओआईएसडी (ऑयल इंडस्ट्रीज सेफ्टी डायरेक्ट्रेट) के अधिकारियों ने प्लांट में लगे सीसीटीवी फुटेज कई बार देखे हैं। फुटेज में टैंकर चालक की गलती से टैंकर का वॉल्व टूटने और गैस रिसाव के बाद आग लगने की बात सामने आई है। सूत्रों के अनुसार जांच टीम ने जब चालक से पूछताछ के लिए उसकी तलाश की तो वह नहीं मिला। घटना के बाद से वह प्लांट नहीं आया। यह टैंकर चालक आजमगढ़ जिले का निवासी बताया रहा है। यह बात सामने आने के बाद जांच टीमों ने इस बिंदु पर गहनता से पड़ताल शुरू की है। शनिवार को पुलिस विभाग की और आईबी की टीमों ने गैस प्लांट में साजिश के बिंदुओं पर करीब दो घंटे गहनता से पड़ताल की। जांच टीमों ने गैस की आपूर्ति करने वाले ट्रांसपोर्टरों से भी पूछताछ की। टीम ने जिस तरह के सवाल पूछे उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि खुफिया टीमें घटना के पीछे किसी बड़ी साजिश होने के बिंदु पर भी जांच कर रही हैं। चर्चा है कि मामले को लेकर कुछ जांच एजेंसियां भी आने वाले दिनों में यहां जांच के लिए पहुंच सकती हैं। एचपी के जोनल हेड आरके तिवारी ने बताया कि जांच हर पहलू पर चल रही है। टैंकर चालक का पता चल गया है। रविवार को उसे पूछताछ के लिए बुलाया है। जांच पूरी होने के बाद ही घटना की सही वजह सामने आएगी।
 

Related News

Leave a Reply