Total Visitors : 5 7 6 4 8 1 5

सिंगल यूज़ पॉलीथिन के बहिष्कार एवं जागरूकता के लिए निकली पैदल ...

स्वच्छता का नारा है बेहतर कल हमारा

कानपुर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती पर दि फुटकर दवा व्यापार मंडल( एफडीवीएम) कानपुर द्वारा हैलट अस्पताल से मोतीझील तक पैदल मार्च का आयोजन किया गया जिस का उद्देश्य पॉलीथिन (सिंगल यूज़) का बहिष्कार एवं आम जनमानस (ग्रहकों) में भी जागरूकता का संचार करना रहा। 

बेहतर कल के लिए हम सब की नैतिक ज़िम्मेदारी है कि राष्ट्रहित एवं जनहित में जो भी कार्य संभव हो करने के प्रति सदैव प्रयासरत रहे- चेयरमैन एफडीवीएम

आने वाली पीढ़ियों के बहेतर एवं स्वस्थ भविष्य के लिए पॉलीथिन का प्रयोग हर स्वरूप में पूर्णता बंद किया जाए। आम जनमानस में इस के प्रति जागरूकता का आवाह्न करवाना भी राष्ट्र के प्रति सच्ची देश भक्ति एवं समर्पण है जिस के लिए एफडीवीएम संकल्पित है- महामंत्री एफडीवीएम

बापू मात्र हमारे राष्ट्रपिता नही बल्कि सम्पूर्ण मानव जाति के लिए अहिंसा एवं शांति के दूत है जिनकी निःस्वार्थ कार्य शैली दशकों के पश्चात भी देश दुनिया के लिए प्रेणना का स्रोत है, महात्मा गांधी सम्पूर्ण विश्व के लिए एक बहुमूल्य रत्न के समान है जिन के आदर्शों का परिपालन हम सब का दायित्व है जिस का एक स्वरूप स्वच्छता भी है जिस के लिए हम सब संकल्पित है- अध्यक्ष डीवीएम

व्यापारियों ने लिया संकल्प

पैदल मार्च में उपस्थित सभी दवा व्यापारियों द्वारा एक स्वर में संकल्प लिया गया कि न तो हम अपने प्रतिष्ठानों पर पॉलीथिन का उपयोग करेंगे और ग्राहकों से भी निवेदन करते रहेंगे की वह भी एक स्वस्थ स्वच्छ बहेतर वातावरण अनुकूल माहौल में जीवन यापन करने के लिए पॉलीथिन के प्रयोग को स्वयं भी न कहें और अपने आस पास भी लोगो में जागरूकता फैलाए तथा हमारे प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे।

जागरूकता मार्च में उपस्थित 

श्री राजीव वोहरा, श्री कवल नैन आहूजा, श्री प्रवीन बाजपेयी, श्री शेष नारायण तिवारी, श्री सुमित पावा, श्री अरविंद नागपाल, श्री माजिद रसूल, श्री इरफ़ान अहमद, श्री राजीव सिंह,श्री राजीव अवस्थी, श्री सुरेंद्र चौधरी, श्री सौरभ सिंह, श्री सतनाम सिंह, श्री राजेश महेश्वरी, श्री अमित तिवारी, श्री राहुल मिश्रा, श्री राकेश गुप्ता, श्री राजेश बाजपेयी, श्री शरद श्रीवास्तव, श्री मो.नदीम आदि एफडीवीएम पदाधिकारी एवं संग़ठन के व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।

Related News

Leave a Reply