Total Visitors : 5 8 0 8 0 2 1

लेखाधिकारी के निलंबन से समेकित शिक्षा कर्मियों की धड़कने तेज ...

चार सदस्यीय टीम की संस्तुति के बिना खरीदी सामग्री

उन्नाव। रिसोर्स सेंटर के लिए 87 हजार रुपये की सामग्री खरीद में अनियमितता वित्त एवं लेखाधिकारी पर कार्रवाई के बाद समिति में शामिल समेकित शिक्षा से जुड़े अन्य जिम्मेदार कर्मचारियों के भी जांच की जद में आने की चर्चाओं ने धड़कने बढ़ा दी हैं। ब्लाक बिछिया सिकंदरपुर कर्ण में दिव्यांग बच्चों के लिए रिसोर्स सेंटर विकसित करने के लिए सामग्री खरीदने के लिए डीएम की ओर से गठित चार सदस्यीय टीम की संस्तुति के बिना ही कानपुर की एक कंपनी से दिव्यांगों के लिए 26 जून 2018 को 87404 रुपये से सामग्री खरीदी गई थी। जांच में खुलासा होने पर 5 अगस्त को तत्कालीन बीएसए बीके शर्मा के बाद बुधवार को वित्त सचिव बेसिक शिक्षा ने उन्नाव के वित्त एवं लेखाधिकारी को निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद समेकित शिक्षा से जुड़े अधिकारियों की धड़कने तेज हैं। खरीद की फाइल तैयार करने वाले लिपिक के भी जांच की जद में आने की चर्चा है।

Related News

Leave a Reply