Total Visitors : 5 7 6 3 8 6 7

मानसून विदा होते ही बढ़ा प्रदूषण, 99 से 155 तक पहुंचा ...

एक्यूआई की मात्रा में इजाफा होगा

कानपुर में मानसून विदा होने के बाद अब हवा में प्रदूषित कणों की मात्रा (एक्यूआई) बढ़नी शुरू हो गई है। इस महीने 99 एक्यूआई से हुई शुरुआत अब 155 तक पहुंच गई है। इसमें बीच में कुछ उतार चढ़ाव भी देखा गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार बीच में बादलों की वजह से  प्रदूषित कणों की संख्या में अंतर आया है। इसकी सबसे बड़ी वजह सड़कों से उठने वाली धूल को बताया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की तरफ से जारी हवा में पाए जाने वाले पीएम 2.5 हानिकारक कणों की स्थिति इस महीने लगातार बढ़ी है।

पिछले रविवार तक यह 177 तक पहुंच गई थी। उसके बाद सोमवार को थोड़ी कमी जरूर आई लेकिन फिर से इजाफा होने लगा। शुक्रवार की शाम तक एक्यूआई 155 रिकॉर्ड की गई। पिछले महीने सितंबर में सामान्यतया एक्यूआई 90 से नीचे रही। सिर्फ चार दिन ऐसे थे जब बारिश नहीं होने और तेज धूप की वजह से इसमें इजाफा देखा गया था। आने वाले दिनों में जैसे-जैसे धूप तेज होगी, एक्यूआई की मात्रा में इजाफा होगा।

अक्तूबर में एक्यूआई की स्थिति

1 को 99
2 को 99
3 को 77
4 को 102
5 को 145
6 को 177
7 को 124
8 को 157
9 को 143
10 को 151
11 को 155

सामान्य स्थिति 0 से 50 एक्यूआई 

हवा में पाए जाने वाले हानिकारक रासायनिक तत्व नाइट्रोजन आक्साइड, सल्फर डाईआक्साइड हैं।

Related News

Leave a Reply