Total Visitors : 5 8 0 7 1 3 0

पत्नी के हत्यारे को सजा-ए-मौत देने में पांच गिरफ्तार ...

पुलिस की भूमिका पर भी सवाल

फतेहपुर। गाजीपुर क्षेत्र के सिमौर गांव में पत्नी के हत्यारे पति निसार को सजा-ए-मौत देने में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। यह महिला के भाई, मामा, ममेरे व मौसेरे भाई हैं। वीडियो फुटेज के सहारे अन्य हमलावरों की तलाश तेज कर दी गई है। कार्यभार संभालने के बाद जिले के नए एसपी प्रशांत वर्मा ने खुद घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। पुलिस ने दोनों की हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, चाकू, लाठी बरामद किया है। दूसरी ओर पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ प्रांत के लोरमी निवासी निसार कुरैशी(35) अपनी ससुराल सिमौर गांव में पत्नी अप्सरी को मायके से वापस ले जाने के लिए आया था। यहां साथ न चलने के विवाद में निसार ने बुधवार दोपहर अपनी पत्नी अप्सरी की कुल्हाड़ी, चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी। बीचबचाव में आई सास सुगरिया और साली शबनम पर भी जानलेवा हमला किया था। बाद में पुलिस को देखकर बाहर निकले निसार को भीड़ ने लाठी, डंडे, कुल्हाड़ी, ईंट, पत्थर से हमला कर और पीटकर मार डाला था। बीच सड़क पर सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में निसार को मार डाल गया। हत्याकांड का वीडियो वायरल होने के बाद किरकिरी से बचने के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। वीडियो फुटेज और आवाज के आधार पर गाजीपुर पुलिस ने निसार को सजा-ए-मौत देने वालों की तलाश तेज कर दी। शाम तक पुलिस ने हत्याकांड में शामिल अप्सरी के भाई ओसामा कुरैशी, मामा अब्दुल्ला कुरैशी, ममेरे भाई सलमान कुरैशी, मोहम्मद रफीक कुरैशी पुत्र अब्दुल्ला, मौसेरे भाई शहनवाज पुत्र इरफान कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया। सारे आरोपी सिमौर गांव के ही हैं। पुलिस को निसार की हत्या में सिमौर के कुछ और नाम भी प्रकाश में आए हैं। एसओ संदीप तिवारी ने बताया कि वीडियो में अब्दुल्ला कुरैशी वीडियो में मरणासन्न पड़े निसार का पैर उठाकर पटकते और लोहे के पाइप से पीटते दिखा है। भाई ओसामा, सलमान, शहनवाज व अन्य आरोपी लाठी-डंडे से अंतिम सांस तक पीटते दिखे है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों को गांव से सुबह पकड़ा गया है। कानून को अपने हाथ लेने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।

Related News

Leave a Reply