Total Visitors : 5 7 6 5 2 4 7

पुलिस के माध्यम से वायरलेस कराकर सभी थानों को सूचित कर दिया ...

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर मचा हड़कंप

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर एक दो साल की बच्ची का शव प्लेटफार्म के किनारे लगे कूड़ेदान में मिला। प्लास्टिक बोरी वाले झोले में मृत बच्ची के शव को डालकर कूड़ेदान में डाल दिया गया था। न तो बच्ची की शिनाख्त हो सकी और न ही उसके बारे में कोई जानकारी जीआरपी को मिली है।

हालांकि जीआरपी ने जिला पुलिस के माध्यम से वायरलेस कराकर सभी थानों को सूचित कर दिया है कि अगर किसी ने इतने छोटे बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई हो, तो वह शिनाख्त कर सकता है। सुबह प्लेटफार्म नंबर आठ-नौ पर दिल्ली छोर की तरफ रखे कूड़ेदान की सफाई के दौरान सफाई कर्मचारी ने बच्ची का शव देखा। उसने डिप्टी एसएस कॉमर्शियल ऑफिस में सूचना दी। मामला जीआरपी थाने को दी गई तो शिनाख्त की कोशिश की गई। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया गया है। शिनाख्त होने तक तीन दिन तक पोस्टमार्टम के लिए शव को रोका जाएगा। इसके बाद पोस्टमार्टम कराकर लावारिस शव की प्रक्रिया के तहत अंतिम संस्कार करा दिया जाएगा।

Related News

Leave a Reply