Total Visitors : 5 7 9 6 4 3 3

शिक्षकों व बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया ...

ग्लोबल डायबिटीज वॉक का आयोजन

रूरा (कानपुर देहात)। विश्व मधुमेह दिवस पर गुरुवार को आरपीएस इंटर कालेज के सहयोग से ग्लोबल डायबिटीज वॉक का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ प्रधानाचार्य बीएस सेंगर ने किया। इसके बाद शिक्षकों व बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया।
कार्यक्रम का आयोजन मधुमेह से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया। इसकी शुरुआत एनसीसी की 54 यूपी बी यूनिट के कैडेट्स ने रैली निकालकर किया। रैली की शुरुआत कालेज परिसर से हुई। इसके बाद रैली कस्बे के मुख्य मार्ग से आंबेडकर नगर व नहर पुल होकर वापस कालेज पहुंची। इसमें 100 एनसीसी कैडेट्स शामिल हुए। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने लोगों को सुबह टहलकर रोगों से दूर रहने को जागरूक किया। हेल्थी फेमिली-फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत आयोजित ग्लोबल डायबिटीज वाक की लोगों ने सराहना की। रैली के दौरान लेफ्टिनेंट विवेक पांडेय, जयशंकर श्रीवास्तव, शैलेंद्र सिंह, विमल मिश्रा, गौरा रावत, आकाश सिंह, अंकुश कुमार मौजूद रहे।

Related News

Leave a Reply