Total Visitors : 5 7 6 5 0 7 8

झटके लगने पर गार्ड ने कंट्रोल रूम को दी सूचना ...

 टला बड़ा हादसा

उन्नाव जंक्शन के ट्रैक नंबर पांच से भोर में बालामऊ जाने वाली पैसेंजर टूटी पटरी से धड़धड़ाते गुजर गई। झटके लगने पर गार्ड ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। रेलपथ विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। आधे घंटे का ब्लाक लेकर ट्रैक की मरम्मत की गई। 
कानपुर से बालामऊ जाने वाली ट्रेन नंबर 54336 शुक्रवार सुबह पांच बजे रेलवे जंक्शन के ट्रैक नंबर पांच पर पहुंची तो गाड़ी में झटका लगा। गाड़ी के आगे बढ़ने पर गार्ड ने पटरी चटकी देखी और कंट्रोल रूम को सूचना दी। पटरी चटकने की जानकारी मिलते ही आधे घंटे का ब्लाक लेकर ट्रैक की मरम्मत की गई।

रेलवे जानकारों की मानें तो रनथ्रू गाड़ी होती तो बड़ी घटना हो सकती थी। ठंड का मौसम आने से अब आए दिन कहीं न कहीं पटरी चटकती रहेंगी। स्टेशन मास्टर मेहंदी हसन ने बताया कि गाड़ी आने के बाद पटरी टूट गई थी। स्लीपर पास से चटकने के कारण अधिक दिक्कत नहीं आई थी। उसे सही करा दिया गया था।

Related News

Leave a Reply