Total Visitors : 5 7 9 7 2 5 9

आरोपियों को अभियोजन प्रपत्रों की नकल दी गई ...

कमलेश तिवारी हत्याकांड

हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या मामले में जेल में बंद मोईनुद्दीन पठान समेत 12 आरोपियों की पत्रावली सीजेएम मीरा गोठलवाल ने सुनवाई के लिए सत्र न्यायालय के सुपुर्द कर दी। कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 18 जनवरी की तारीख तय करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया। अगली सुनवाई सत्र न्यायालय में होगी। 
इसके पहले आरोपी मोईनुद्दीन, नावेद, रईस अहमद, मो. जाफर सादिक, मो. आसिफ, यूसुफ  खान, फैजान, पठान रशीद, मोहसिन शेख, सैयद यासीन शेख, अशरफ  पठान व मो. कामरान को जेल से लाकर कोर्ट में पेश किया गया। 

यहां सभी आरोपियों को अभियोजन प्रपत्रों की नकल दी गई। इसके बाद कोर्ट ने जमानत पा चुके कैफी के हाजिर न होने के चलते उसकी पत्रावली को अलग किया और उसे समन भेजने का आदेश दिया। उसकी सुनवाई सीजेएम कोर्ट में ही होगी। 

जेल से लाए गए आरोपियों के मामले को विचारण के लिए सत्र न्यायालय को सुपुर्द करने का आदेश जारी किया। गत 18 अक्तूबर को कमलेश तिवारी की नाका थानाक्षेत्र में गला रेतकरऔर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।  

Related News

Leave a Reply