Total Visitors : 5 7 9 5 6 7 6

लखनऊ में हुई मानवता को शर्मसार करती घटना ...

लॉकडाउन में जहां हर ओर फ्रंटलाइन क्रोना योद्धाओं की प्रशंसा हो रही है वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी जो खासकर अपनी लखनवी तहज़ीब के लिए मशहूर है आज मानवता को शर्मसार करते हुए कीटाणु नाशक का छिड़काव करते हुए एक बच्चे को भी नहीं देख पाई या कहिए बच्चा था गरीब का नज़र आए भी क्यों ?
जी हां हम बात कर रहे हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की जो लखनऊ के चारबाग़ रेलवे स्टेशन के बाहर का है।

https://mobile.twitter.com/PMLUCKNOW/status/1257922923387670528?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1257922923387670528&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.lokmatnews.in%2Findia%2Flucknow-municipal-corporation-sprayed-boy-with-bleach-and-water-disinfectant-know-gives-explanation%2F

 लखनऊ चारबाग़ के बाहर एक बच्चे पर कीटाणु नाशक (ब्लीच व पानी) का घोल जो की इंसानों पर इस्तेमाल करने के लिए नहीं होता है, इसके बाद भी बच्चे पर डाला गया और विडियो में पास खड़ी महिला जो की मना कर रही है बच्चा भीग जाएगा पर उस नगर निगम कर्मचारी पर कोई असर नही हुआ।
अब इस घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है तो लखनऊ नगर निगम ने बचाव करते हुए कहा कि छिड़काव अनजाने में हुआ।
इस मामले को लेकर लखनऊ नगर निगम आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले का वीडियो चारबाग़ का ही है जहां बसो को सेनेटाइज करने की प्रक्रिया चल रही थी हमारे कर्मचारी एक बस से दूसरी बस की ओर जा रहे थे।तभी कुछ मजदूर बीच में आ गए जिसके कारण यह घटना अनजाने में हुई है।

 

 

 

Related News

Leave a Reply