Total Visitors : 5 7 9 7 6 4 3

कोरोना पॉजिटिव सब इंस्पेक्टर की मौत ...

36 से ज्यादा पुलिसकर्मी क्वारंटाइन

चंदौली-: पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक पुलिसकर्मी की कोरोना से हुई मौत के बाद पूरे महकमे में हड़कंप की स्थिति है। हालांकि मृतक पुलिसकर्मी अवकाश पर था और अपने वाराणसी स्थित घर गया था। उसकी तबीयत खराब हुई और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। जब उसकी रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव होने का खुलासा हुआ तो पूरे महकमे में हड़कंप मच गया, एहतियात के तौर पर पुलिसकर्मी चंदौली में जहां कार्य करता था वहां पर उसके पूरे दफ्तर को सैनिटाइज कराया गया। साथ ही उसके कांटेक्ट में आए हुए तीन दर्जन पुलिसकर्मियों को क्वांटाइन करा दिया गया है।

दरअसल, चंदौली के पुलिस जिला कंट्रोल रूम में रेडियो ऑपरेटर के पद पर तैनात यह पुलिसकर्मी तबियत खराब होने के चलते पिछले 15 जून से अवकाश पर था। वाराणसी स्थित अपने घर पर उसका इलाज हो रहा था। तबीयत बिगड़ने पर पुलिस कर्मी को बीचयू में भर्ती कराया गया, लेकिन 19 तारीख की देर शाम उसकी मौत हो गई।

होगी कांटैक्ट ट्रेसिंग

बताया जा रहा है कि मृतक प्रतिदिन वाराणसी के रोहनिया से आप डाउन करते थे। इस दौरान वे संक्रमित  हो गए, 15 तारीख को उन्होंने छुट्टी ले ली और घर चले गए। इस दौरान 18 जून को इन्हें बीएचयू के कोरोना अस्पताल में भर्ती किया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। पूरे मामले पर एसपी चंदौली का कहना है कि यह अपूर्णीय छति है। मृतक सब इंस्पेक्टर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रोटोकॉल के हिसाब से कार्रवाई की जा रही है। डिपार्टमेंट के तमाम पुलिसकर्मी की कांटैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। लगभग 35 जवानों को क्वारंटाइन किया गया जिनका कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।

Related News

Leave a Reply