हर्षोउल्लास के संग मनाया गया 75वा स्वतंत्रता दिवस
आईरा प्रेस क्लब के नवीन कार्यालय में हर्षोउल्लास के संग मनाया गया 75वा स्वतंत्रता दिवस। आईरा प्रेस क्लब सदस्यों संग ACP अनवरगंज व वरिष्ठ नागरिकों ने मिलकर किया झंडा रोहण। कानपुर नगर के विभिन्न पत्रकार संगठनों से जुड़े पत्रकारबन्धुओ समाजसेवियों एवं अन्य सम्मानित सामाजिक व्यक्तिगण बने राष्ट्र के सर्वोच्च पर्व में भागीदार। इस पावन अवसर की शुभ बेला पर विभिन्न क्षेत्रों में अपना अमूल्य योगदान प्रदान कर रहे समाजसेवियों/डॉक्टर/कलाकारों/व्यापारियों/ का आईरा प्रेस क्लब द्वारा किया गया सम्मान। आईरा प्रेस क्लब ज़िला कार्यकारणी के रिक्त पदों पर सदस्यों को किया गया मनोनीत।