मोतीझील लॉन में लगा गारमेंट ट्रेड मेला।
उत्तर प्रदेश गारमेंट मैनुफैक्चर्स ट्रेडर्स एसोसिएशन के द्वारा मोतीझील में चार दिवसीय ग्रैंड गारमेंट्स फेयर का आयोजन किया गया। जो 14 जनवरी से शुरू होकर 17 जनवरी तक चलेगा। मेले में सभी तरह के रेडीमेड कपड़ा व्यापारियों ने अपने–अपने ब्रांड के नए सैंपलों की प्रदर्शनी लगाई। जिसमे ब्रांड मालिकों ने मेले में आए व्यापारियों के लिए नई तकनीकों से तयार किए गए कपड़ो की प्रदर्शनी लगाई। वहीं रंगारंग कार्यक्रम में सूफी नाइट का भी आयोजन किया गया। वहीं मेले में आए हुए व्यापारियों ने भी आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि आगे भी इसी तरह के आयोजन कानपुर में होने चाहिए।