Total Visitors : 5 8 1 1 9 5 5

गांजे की कीमत 10 लाख रुपये ...

 23 बंडलों में 84 किलो गांजा मिला

यूपी-: उन्नाव जिले के नवाबगंज में स्वॉट व पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान आठ अंतरजनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर 84 किलो गांजा, मोबाइल, कार व बिक्री के हिसाब का पर्चा बरामद किया। सभी को कोर्ट ने जेल भेज दिया। गांजे की कीमत 10 लाख बताई गई है।

बुधवार रात एसओ अजगैन पवन सोनकर, दही प्रभारी राघवेंद्र सिंह व स्वॉट प्रभारी गौरव कुमार के साथ बिचपरी गांव के पास हाईवे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी लखनऊ की ओर से आ रहे एक लोडर व कार को रोककर तलाशी ली गई।

दोनों वाहनों में आठ लोग सवार थे। वाहनों में बोरियां रखी मिलीं। इनमें 23 बंडलों में 84 किलो गांजा मिला। वाहन सवारों की तलाशी में नौ मोबाइल, 10,200 रुपये व एक गांजा बिक्री के हिसाब का पर्चा बरामद हुआ। पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से बातचीत में एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गए लोगों में हबीब अली निवासी सदाखेड़ा आसीवन, सलीम निवासी मछरिया आवास विकास थाना नौबस्ता कानपुर नगर, अकबर अली उर्फ चिंगारी निवासी मनोहर नगर गंगाघाट, रविशंकर सिंह निवासी गांव गढ़ीकला थाना शाहगंज प्रयागराज, शिवम यादव निवासी पीतांबर नगर थाना दही, राकेश सोनकर निवासी आदर्श नगर, दिलीप सिंह निवासी कांशीराम कालोनी और रंगोली सिंह निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना सफीपुर शामिल हैं। आरोपियों ने उड़ीसा से ट्रेन व बस से गांजा लखनऊ लाने और फिर वहां से छोटे वाहनों से उन्नाव समेत अन्य जिलों में आपूर्ति करने की जानकारी दी है।

Related News

Leave a Reply