Total Visitors : 6 0 3 2 4 7 7

पद्म भूषण से सम्मानित जतिन दास पर भी यौन उत्पीड़न का आरोप ...

जाने-माने कलाकार जतिन दास अभिनेत्री-निर्देशिका नंदिता दास के पिता भी हैं। एलराइनो पेपर कंपनी की सह-संस्थापक निशा बोरा ने उन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।
मी टू अभियान के तहत हर रोज महिलाएं अपने यौन उत्पीड़न के अनुभव साझा कर रही हैं। इस सिलसिले में अब एलराइनो पेपर कंपनी की सह-संस्थापक निशा बोरा का भी नाम जुड़ गया है। उन्होंने जाने-माने कलाकार और पद्म भूषण से सम्मानित जतिन दास पर उनका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। 70 वर्षीय जतिन दास फिल्म अभिनेत्री और निर्देशिका नंदिता दास के पिता हैं।

निशा बोरा ने ट्विटर पर एक लंबी पोस्ट के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. इनमें उन्होंने कहा है कि 2004 में जतिन दास ने उनका यौन उत्पीड़न किया था। पोस्ट में लिखा है, ‘मैं जतिन दास से 2004 की गर्मियों में मिली थी। मेरे ससुर ने इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में रात्रिभोज आयोजित किया था। वहां मुझे उनसे (जतिन दास) मिलाया गया। उसके बाद उन्होंने मुझसे बातचीत शुरू की और पूछा कि क्या मैं उनके काम से जुड़ी सामग्री को सुव्यवस्थित करने में उनकी मदद कर सकती हूं. मैंने इस पर खुशी-खुशी हां कर दी.’

Related News

Leave a Reply