Total Visitors : 5 9 8 5 7 1 3

एनएसयूआई के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष फिरोज खान ने दिया इस्‍तीफा ...

आरोप है कि बेंगलुरु में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान ने महिला कार्यकर्ता का यौन शोषण किया था।

कांग्रेस के छात्र विंग एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान पर यौन शोषण के आरोपों के बाद अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। छत्तीसगढ़ के भिलाई की एक युवती और एनएसयूआई सदस्य ने फिरोज खान पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। आरोप की जांच के लिए एनएसयूआई ने जांच कमिटी गठित कर दी है।

सूत्रों के मुताबिक भिलाई की रहने वाली युवती ने कांग्रेस के बड़े नेताओं से भी इस मामले की शिकायत की है. मिली जानकारी के मुताबिक पिछले महीने कर्नाटक के बेंगलुरु में एनएसयूआई का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ था। उस वक्त यह महिला कार्यकर्ता वहां मौजूद थी। आरोप है कि उसी अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान ने उस महिला कार्यकर्ता का यौन शोषण किया था। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान पर यौन शोषणा का मामला सार्वजनिक होने के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता आपस में इस विषय में लगातार चर्चा कर रहे हैं।

Related News

Leave a Reply