गूगल ने लांच किया नया एप टैंगी ...
नई चीजें सीखने को मिलेंगी
Google ने अपना एक नया एप लॉन्च किया है जिसका नाम Tangi है। टैंगी (Tangi) एक शॉर्ट वीडियो एप है जिसमें यूजर्स को नई चीजें सीखने को मिलेंगी और वे दोस्तों के साथ भी क्रिएटिन स्कील्स शेयर कर सकेंगे। Tangi एप फिलहाल वेबसाइट और एपल के एप स्टोर पर ही उपलब्ध है। Tangi को एंड्रॉयड के लिए कब जारी किया जाएगा, इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
Tangi का इंटरफेस देखने में काफी हद तक पिंटरेस्ट और इंस्टाग्राम जैसा ही है। इसमें एक सर्च बार दिया गया है जिसमें जाकर आप किसी खास टॉपिक के बारे में सर्च कर सकते हैं। टैंगी में आप 60 सेकेंड तक के वीडियो मिलेंगे। वीडियो के साथ कॉमेंट का भी विकल्प मिलेगा।
वीडियो को सेव करने के लिए आपको ट्राई इट पर क्लिक करना होगा। वीडियो को देखने के लिए आपको एक अकाउंट बनाना होगा। इस वीडियो को उनलोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिनके पास शानदार आइडियाज हैं लेकिन उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिल रहा है। इसमें कई सारी कैटैगरीज हैं जिनमें आर्ट, कूकिंग, फैशन, लाइफस्टाइल और ब्यूटी शामिल हैं।
Leave a Reply