अशोक लवासा ने हाल में चुनाव आयुक्त के पद से इस्तीफा दिया ...
अशोक लवासा की जगह लेंगे
दिल्ली-: पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार नए चुनाव आयुक्त बनाए गए। वे पूर्व चुनाव आयुक्त अशोक लवासा की जगह लेंगे, जिन्होंने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। लवासा 31 अगस्त को कार्यभार से मुक्त हो जाएंगे। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने इस पद पर कुमार की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
राजीव कुमार 1984 बैच के रिटायर आईएएस अफसर हैं। वे झारखंड कैडर से हैं। कानून मंत्रालय ने बताया कि राजीव कुमार की नियुक्त उसी समय से प्रभावी होगी, जब से अशोक लवासा का इस्तीफा प्रभावी होगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त बनने के दावेदार थे लवासा
लवासा ने 18 अगस्त को चुनाव आयुक्त के पद से इस्तीफा दे दिया। वे अगले महीने एशियाई विकास बैंक (एडीबी) जॉइन करेंगे। 1980 बैच के रिटायर आईएएस लवासा मुख्य चुनाव आयुक्त बनने के दावेदार थे। 62 साल के लवासा को जनवरी 2018 में चुनाव आयोग में चुनाव आयुक्त बनाया गया था। उनका दो साल का कार्यकाल बाकी था।
Leave a Reply