Total Visitors : 6 0 4 1 1 7 1

क्वारांटाइन सेंटर के लिए स्टेडियम नही देने पर होगी कार्यवाही ...

कुल एक्टिव केस 21468

मुम्बई क्रिकेट एसोसिएशन को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि यदि वह क्वारांटाइन सेंटर के लिए स्टेडियम नहीं देंगे तो तो उनपर की जाएगी कार्यवाही।

मुम्बई में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देख कर बी एम सी (बृहन्मुंबई मुंसिपल कॉर्पोरेशन) ने मुम्बई क्रिकेट एसोसिएशन को लिखे गए पत्र में मुम्बई सुप्रसिद्ध वानखेड़े  स्टेडियम सौंपने का निर्देश दिया गया है। जिसको  कोरोना ग्रसित रोगियों के कोरोंटाइन सेंटर में तब्दील किया जाएगा।

वहीं मुम्बई क्रिकेट एसोसिएशन ने भी पूरे सहयोग का आश्वासन दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बी एम सी ने कहा कि स्टेडियम का  प्रयोग निगम के आपात कर्मचारियों और कोविड19 के पॉजिटिव लेकिन एसिनोमैटिक ( जिनमें लक्षण नहीं दिखते हो) रोगियों को कॉरोंटाइन करने के लिए लिए किया जाएगा।
महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर सार्थक प्रयास किया जाएगा। जहां अब तक कोरोना संक्रमण के चलते 1068 लोगों ने अपनी जान गंवाई है वहीं अब तक  6564 लोग ठीक हो चुके है। महाराष्ट्र में कुल एक्टिव केसों का आंकड़ा 21468 पहुंच गया है।

Related News

Leave a Reply