Total Visitors : 6 0 6 4 1 2 2

अब देवकीनंदन ठाकुर की पार्टी भी लड़ेगी मध्यप्रदेश म ...

विख्यात कथा वाचक और हाल ही में बयानों से चर्चाओं में आए पं. देवकीनंदन ठाकुर ने मध्यप्रदेश चुनाव में अपनी पार्टी बनाकर उम्मीदवारों को लड़ाने का एलान कर दिया है। ठाकुर अपनी पार्टी से प्रदेश विधानसभा चुनाव में कई प्रत्याशी उतारेंगे। अभी यह तो तय नहीं है कि ठाकुर खुद चुनाव लड़ेंगे या नहीं, लेकिन उनके प्रत्याशी जरूर मैदान में खम मरते दिखेगें। फिलहाल ठाकुर अमेरिका में है और पंद्रह दिन बाद भारत लौटेंगे।
सूत्रों अनुसार कथा वाचक देवकी नंदन ठाकुर की पार्टी अब मैदान में उतरेगी। वे एक अलग पार्टी बनाकर मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों को चुनौती देंगे। खबर या भी है कि उनके द्वारा ऐलान किया गया है कि वह कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे। मेरी पार्टी देश को बचाने और झूठे वादाखोंरो से बचाने के लिए बनाई जा रही है। इसमें अधिकांश प्रत्याशी यूवा रहेंगे। उन्होंने एक दिन पहले फेसबुक पर लाइव रहते हुए लोगों से चुनावी पार्टी बनाने की सलाह मांगी थी। आगे की रणनीति की भी घोषणा कर दी गई है। ठाकुर का कहना है कि जो नेता और सांसद हमें इग्नोर कर रहे है एवं जनता से किये गए वादों को चुनावी जुमला मात्र कह अपना पल्ला झाड़ रहे है आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में जनता सारे जुमलेबाजी का आईना उनको उनकी ही भाषा में देगी।

Related News

Leave a Reply