Total Visitors : 6 0 6 1 4 0 6

राजस्थान के डूंगरपुर जिले मे टैंकर अनलोडिंग के समय हुआ हादसा ...

राजस्थान के डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना इलाके मे एक पेट्रोल पंप पर हुए जबरदस्त धमाके से पेट्रोल पंप के परखच्चे उड़ गए। हादसे में 7 पेट्रोल पंप कार्मिक सहित 11 लोगों को चोट आई। यह घटना जिला अस्पताल के पास स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पम्प परिसर में हुआ। ब्लास्ट होने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। विस्फोट का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन बताया जहा रहा की विस्फोट के समय पेट्रोल टेंकर से पम्प में रिफलिंग का काम चल रहा था इस दौरान किसी वेक्यूम के कारण विस्फोट हुआ है।

ब्लास्ट की सूचना मिलने पर पंप के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। कोतवाली पुलिस और दमकल गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई। टैंकर अनलोडिंग के समय हुई इस घटना से ऑफिस के दरवाजे, दीवारें धराशायी हो गई। पेट्रोल फिलिंग मशीनों के परखच्चे उड़ गए और पेट्रोल पम्प का सारा सामान कबाड़ बन गया। इस हादसे में 11 लोग जख्मी हुए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया । इनमें से 6 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्‌टी दे दी गई। फायर ऑफिसर के अनुसार अब मौके पर स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण मे है।

Related News

Leave a Reply