Total Visitors : 6 0 3 2 3 9 3

गुजराती मोदी बनारस छोड़ो ...

 वाराणसी

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गुजरात से उत्तर भारतीयों के पलायन मामले पर पोस्टर लगाए गए हैं। इस पोस्टर में बनारस में रह रहे गुजरातियों व महाराष्ट्र के लोगों को एक हफ्ते में बनारस छोड़ने की खुलेआम धमकी भी दी गई है।
पोस्टर लगाए जाने का मुख्य उद्देश्य गुजरात में यूपी और बिहार के लोगों पर हो रहे सामूहिक हमले का विरोध जताना है। चिपकाये गए पोस्टर पर लिखा है- ‘गुजराती नरेंद्र मोदी बनारस छोड़ो’। यह पोस्टर यूपी बिहार एकता मंच संगठन द्वारा जारी किया गया है।
यूपी बिहार एकता मंच का नेतृत्व कर रहे अध्यक्ष विश्वनाथ कुंवर ने बताया कि,“गुजराती और मराठी लोगों से अपील है कि हिंदी भाषी लोगों पर अत्याचार बंद करें।  दोनों राज्य में बीजेपी की सरकार होने के बावजूद कोई सुध नहीं लेने वाला है।उन्होंने कहा, बनारस के लोगों ने गुजराती नरेंद्र मोदी को अपनाया,यहां से जिताया, लेकिन उनके गृहराज्य में ही हमारे साथ भेदभाव हो रहा है।”

Related News

Leave a Reply