Total Visitors : 6 0 6 4 1 1 2

नए सिरे से जारी होगी अधिसूचना ...

बिहार पुलिस में सिपाही और फायरमैन पदों के लिए होने वाली बहाली परीक्षा को रद्द कर दिया गया।

 11 हजार 865 पदों के लिए निकाली गई विज्ञापन संख्या 2/18 को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया अब नए सिरे से बहाली के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा। सिपाही बहाली के लिए नोडल एजेंसी केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) ने शुक्रवार को परीक्षा रद्द किए जाने की अधिसूचना जारी की. दरअसल बिहार पुलिस के सिपाही के 9900 पदों और बिहार अग्निशमन सेवा के फायरमैन के 1965 पदों के लिए लिखित परीक्षा 25 नवंबर को होनी थी। दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई थी। इसके लिए पटना, नालंदा, नवादा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, भागलपुर, पूर्णिया, गया समेत 34 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। गौरतलब है कि करीब 8.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है।

Related News

Leave a Reply