Total Visitors : 6 0 2 8 6 7 8

2018 के फैसले में संविधान पीठ ने दी थी प्रवेश की इजाजत ...

आज से सुनवाई

केरल के सबरीमाला मंदिर में सभी महिलाओं को प्रवेश देने को लेकर पुनर्विचार याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट की नौ सदस्यीय संविधान पीठ सोमवार से सुनवाई करेगी। इसके साथ ही मुस्लिम और पारसी महिलाओं के साथ कथित भेदभाव के मामले पर भी पीठ सुनवाई करेगी।
चीफ जस्टिस एसए बोबडे की पीठ सबरीमाला से संबंधित 60 याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। दरअसल पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ के बहुमत के फैसले के बाद इस मुद्दे पर 9 सदस्यीय संविधान पीठ का गठन किया गया है। 

दरअसल 28 सितंबर, 2018 के फैसले में संविधान पीठ ने सभी महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की इजाजत दी थी, जिसका व्यापक विरोध के बाद पुनर्विचार याचिका दाखिल की गईं और मामले को बड़ी पीठ में सुनवाई के लिए भेज दिया गया।

 

Related News

Leave a Reply