Total Visitors : 5 9 8 5 7 3 7

स्याही फेंकने वाले युवक मुकेश पाल को गिरफ्तार ...

ग्वालियर के चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्य़क्रम में शामिल होने पहुंचे जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष व छात्र नेता कन्हैया कुमार और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी पर हिंदू सेना के एक कार्यकर्ता ने स्याही फेंक दी। मौके पर तैनात पुलिस ने तुरंत उस कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया इस दौरान थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। संविधान बचाओ यात्रा के दौरान ग्वालियर में सोमवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में एक सेमिनार का आयोजन किया गया था। इसके लिए यात्रा के संयोजक देवाशीष जरेरिया ने प्रशासन से अनुमति ले रखी थी। इस सेमिनार के आयोजन का विरोध हिंदू सेना ने एक दिन पहले रविवार को पुतला जलाकर किया था। इसके चलते कार्यक्रम स्थल पर पुलिस पहले से सक्रिय थी। हिंदू सेना के 20 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पहले ही हिरासत में ले लिया था। सोमावर को जैसे ही कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी दोपहर के चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में पहुंचे, एक युवक ने दोनों के ऊपर स्याही फेंक दी। स्याही फेंकने वाले युवक को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि स्याही फेंकने वाले युवक मुकेश पाल को गिरफ्तार किया गया है। प्रशासन के निर्देंशों के मुताबिक पूरी संगोष्ठी और घटना की वीडियो रिर्काडिंग भी गई है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आयोजकों की ओर किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है ।

Related News

Leave a Reply