Total Visitors : 6 0 4 1 4 2 3

गूगल ला रहा है बड़े काम का फीचर ...

Spam and Call Screen

गूगल ने अपने पिक्सल 4 स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ऑटोमेटिक कॉल स्क्रीन फीचर जारी किया है। गूगल का ऑटेमेटिक कॉल स्क्रीन फीचर पुराने पिक्सल फोन के लिए भी जारी किया जाएगा। ऑटोमेटिक कॉल स्क्रीन का फायदा यह होगा कि यूजर्स को स्पैम और रोबो कॉल से छुटकारा मिलेगा।
जिस फोन में ऑटोमेटिक कॉल स्क्रीन फीचर होगा उस फोन पर यदि कोई स्पैम कॉल आता है तो गूगल खुद ही उस कॉल को रिजेक्ट कर देगा। ऐसे में लोग परेशान नहीं होंगे। कॉल काटने के लिए गूगल अपने डाटा बेस का इस्तेमाल करेगा जिसमें पहले से स्पैम वाले नंबर की लिस्ट होगी। गूगल ने अपने सपोर्ट पेज पर भी इसके बारे में जानकारी दी है। 
गूगल का ऑटोमेटिक कॉल स्क्रीन फीचर फिलहाल अंग्रेजी में ही मौजूद है और फिलहाल यह अमेरिका के लिए ही है। गूगल ने इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है कि अन्य देशों में पिक्सल फोन में ऑटोमेटिक कॉल स्क्रीन फीचर कब आएगा।

गूगल के सपोर्ट पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक ऑटोमेटिक कॉल स्क्रीन फीचर मोबाइल डाटा या वाई-फाई का इस्तेमाल नहीं करेगा। इसकी सेटिंग यूजर्स फोन एप की सेटिंग में जाकर Spam and Call Screen ऑन कर सकते हैं।

Related News

Leave a Reply