Total Visitors : 6 0 2 8 5 8 4

कीमत 1.38 लाख से 2.53 लाख रुपये तक ...

आस्ट्रिया की स्पोर्ट्स बाइक कंपनी KTM (केटीएम) ने बृहस्पतिवार को भारतीय बाजार में BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों के अनुकूल बाइक की श्रृंखला पेश की है। दिल्ली में इसकी कीमत (एक्स-शोरूम) 1.38 लाख से 2.53 लाख रुपये है। 
कंपनी के बीएस-4 उत्सर्जन मानकों के मुकाबले बीएस-6 मानकों वाली बाइक की कीमतें 3,328 से 10,496 रुपये अधिक है। 
बीएस-6 अनुकूल 125 ड्यूक और आरसी 125 की बिक्री फरवरी अंत में शुरू होगी, जबकि केटीएम के अन्य बीएस-6 मॉडलों की बिक्री शुरू हो चुकी है। बजाज ऑटो के अध्यक्ष (प्रोबाइकिंग) सुमित नारंग ने कहा, नई 2020 की श्रृंखला के जरिए प्रीमियम स्पोर्ट बाइक सेगमेंट में हमारी स्थिति और मजबूत होगी। 

Related News

Leave a Reply