27 घंटे में साइकिल से कानपुर से दिल्ली इंडिया गेट पहुंचा ...
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया अपना नाम
कानपुर में मसवानपुर के अविरल सिंह ने कानपुर से नई दिल्ली इंडिया गेट तक 470 किलोमीटर साइकिल चला कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। अविरल को यह टास्क 36 घंटे में पूरा करना था, मगर उन्होंने इसे मात्र 27 घंटे में ही पूरा कर लिया। मसवानपुर कल्याणपुर निवासी प्रापर्टी डीलर अशोक कुमार सिंह के 17 वर्षीय पुत्र अविरल सिंह इंटर की पढ़ाई कर रहे हैं। अविरल ने बताया कि उन्हें साइकिलिंग का बहुत शौक है। इस कारण इस क्षेत्र में ही कुछ रिकॉर्ड बनाने की सोची। दस दिसंबर को अपने घर मसवानपुर से यह यात्रा शुरू की और 11 दिसंबर को इंडिया गेट पहुंच गए। फोन पर अविरल ने बताया कि आज इस रिकॉर्ड को बनाकर जितनी मुझे खुशी है, उससे कहीं ज्यादा खुशी मेरे पिता अशोक कुमार व मां पुष्पा को है।अविरल ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिजनों व साइकिलिंग के गुरु अक्षय सिंह को दिया है। अविरल ने कहा कि अब विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी शुरू करूंगा।
Leave a Reply