Total Visitors : 6 0 3 2 4 9 4

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने किया पलटवार ...


केजरीवाल के शिक्षा और स्वास्थ्य महकमे में हमले के आरोपों पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी पलटवार किया है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के मुताबिक  केजरीवाल को बेवजह बोलने की आदत है दोनों ही विभागों में सुधार हुआ है। उन्होंने केजरीवाल को सलाह दी कि वह दिल्ली में जाकर डेंगू का कंट्रोल करें क्योंकि वहां लोग डेंगू से मर रहे हैं।

विज ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सारे फार्मूले फेल हो चुके सारा हिंदुस्तान केजरीवाल को रिजेक्ट कर चुका उन्होंने केजरीवाल को रिजेक्टेड और कंडम की संज्ञा देते कहा इनकी अब कोई नहीं सुनता। दिल्ली में पेट्रोल पंप मालिकों की हड़ताल में भाजपा का हाथ होने की बात पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कटाक्ष करते हुए कहा  कि आप पार्टी रोजाना सरकार पर तेल के रेट बढ़ाने के आरोप लगाती आ रही है अब केंद्र सरकार ने तेल के रेट कम कर दिए भाजपा समर्थित सभी सरकारों ने तेल के रेट कम कर दिये लेकिन ना आम आदमी पार्टी रेट कम करती है और ना ही कांग्रेस तेल के रेट कम कर रही है। विज ने कहा कि इनकी कथनी और करनी में बहुत फर्क है।

Related News

Leave a Reply