Total Visitors : 6 0 3 2 5 0 0

लूट रंगदारी की 24 से अधिक वारदात को अंजाम देना स्वीकारा ...

 दो लाख का इनामी शार्प शूटर गिरफ्तार 

लारेंस बिश्नोई गिरोह के शार्प शूटर दो लाख के इनामी सचिन उर्फ भांजा को एसटीएफ रोहतक ने बहादुरगढ़-झज्जर रोड स्थित केएमपी पुल के नीचे से गिरफ्तार किया है। सचिन ने गद्दीखेड़ी में किसान की हत्या, अंबाला में डकैती का विरोध करने पर हत्या, लूट और रंगदारी की 24 से अधिक वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने सचिन को शुक्रवार कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।  

एसपी एसटीएफ जशनदीप सिंह रंधावा ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि रोहतक यूनिट के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप धनखड़ की टीम को केएमपी पुल के नीचे झज्जर के दुल्हेड़ा निवासी सचिन के खड़ा होने की सूचना मिली। वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। तभी एसटीएफ टीम मौके पर पहुंची और सचिन को दबोच लिया। 

उसने पूछताछ में राजू बसौदी और अंकित भादू (मुठभेड़ में मारे जा चुके) के कहने पर बीते साल अंबाला के ज्वेलर के यहां पर डकैती का विरोध करने पर एक की हत्या करने, रोहतक के गद्दी खेड़ी में किसान रामपाल की गोली मारकर हत्या करने समेत 24 वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। एसपी जशनदीप सिंह का कहना है कि जल्द ही गिरोह के फरार गुर्गों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 
उन्होंने बताया कि सचिन पर रोहतक से 50 हजार, अंबाला से एक लाख, झज्जर से 50 हजार का इनाम घोषित था। दिल्ली पुलिस ने भी उस पर एक लाख के इनाम की संस्तुति कर अधिकारियों को भेजी हुई थी। एसपी ने इनामी बदमाश को पकड़ने वाली टीम को सम्मानित करने की बात कही है।

सचिन को पकड़ने में इनका रहा योगदान

इंस्पेक्टर संदीप धनखड़, एएसआई तेजवीर सिंह, एसआई सज्जन सिंह, सिकंदर कुमार, एचसी गोरखा, एचसी विकास कुमार, सुरेंद्र कुमार, तकदीर सिंह। 

इन वारदात को अंजाम देने की बात की स्वीकार

हत्या के मामले 

 2019 में साथियों के साथ मिलकर गद्दी खेड़ी में किसान रामपाल की गोली मारकर हत्या।

2019 में साथियों के साथ मिलकर आईटीआई बहादुरगढ़ के पास डंका निवासी मंधौठी झज्जर की गोली मारकर हत्या।

2018 में अंबाला के बाजार में ज्वेलर के यहां पर डकैती डालने का विरोध करने पर व्यक्ति की गोली मारकर हत्या। 

2018 में सोनीपत के खेवड़ा में शराब ठेकेदार नंदा की गोली मारकर हत्या।

हत्या प्रयास के मामले 

 2019 में ठेकेदार मनोज पर गोली चलाई।

-2018 में सोनीपत के पिनाना गांव में जसबीर को गोली मारी।

2018 में चंडीगढ़ के मणि माजरा में ज्वेलर पर चलाई गोली।

रंगदारी के मामले 

 2019 में रोहतक के शराब ठेकेदार से 50 लाख की रंगदारी मांगी।

2019 में सोनीपत के बुकी से 20 लाख की रंगदारी मांगी। 

2019 में झज्जर के सतपाल से 20 लाख की रंगदारी मांगी ।

2018 में दिल्ली के व्यापारी से 15 लाख की रंगदारी मांगी। मना करने पर अंकित और दीपक से गोली चलवाई।

 लूट की वारदात : 

2018 में भालौठ गांव के पास स्विफ्ट डिजायर लूटी।

2018 को गुरुग्राम झज्जर रोड से बरेजा लूटी।

2018 में दिल्ली में पेट्रोल पंप पर लूट।

2018 में दिल्ली के अलीपुर से व्यापारी से कार लूटी।

2018 सोनीपत के पेट्रोल पंप से 40 हजार लूटे।

2018 में साथियों के साथ मिलकर बुपनिया रोड पर बाइक लूटी।

2019 में बहादुरगढ़ में व्यापारी से होंडा सिटी लूटी।

 2019 में खरखौदा कवाड़ मोड़ के पास युवक से 35 हजार लूटे।

Related News

Leave a Reply