दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने मानहानि के मामले मे आरोप तय ...
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और स्वराज इंडिया के योगेंद्र यादव की मुसीबत बढ़ गई हैं। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने मानहानि के एक मामले में तीनों लोगों के खिलाफ आरोप तय कर दिए है। इस मामले पर अब 11 अप्रैल को अगली सुनवाई होगी, साथ ही याचिकाकर्ता सुरेन्द्र शर्मा के बयान भी दर्ज होंगे।
वकील सुरेन्द्र शर्मा ने इन तीनों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। सुरेन्द्र को पहले शाहदरा से आम आदमी पार्टी ने विधायक पद के लिए टिकट दिया था लेकिन बाद में उनकी टिकट काटकर किसी और को दे दिया। इस दौरान टिकट काटने की वजहें पूछे जाने पर उक्त तीनों ने बताया कि सुरेंद्र शर्मा पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसके चलते टिकट नहीं दी जा सकती। इन्हीं बयानों को शर्मा ने कोर्ट में चुनौती दी और मानहानि करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया।
Leave a Reply