सप्लाई नेटवर्क के पकड़े गए दोनों आरोपी बड़वानी के रहने वाले है ...
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी संख्या में सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल की खेप बरामद की है। 2019 लोकसभा चुनावों से ठीक पहले दिल्ली से बड़ी संख्या में हथियार पकड़े गए। यह पिस्टल मध्य प्रदेश के बड़वानी से दिल्ली लाई गई थीं और इन्हें दिल्ली-एनसीआर के गैंगस्टर को सप्लाई किया जाना था। दिल्ली पुलिस ने इनके साथ ही दो लोगों को भी रोहिणी इलाके से गिरफ्तार किया है।
प्राप्त सूचना के अनुसार हथियारो की यह खेप सेंट्रो कार से दिल्ली आई थी। पकड़े गए दोनों आरोपी बड़वानी के ही रहने वाले हैं। इन्होंने पुलिस को बताया कि एक पिस्टल 25 हजार से 50 हजार में गैगस्टर को बेची जाती है। दिल्ली-एनसीआर के साथ ही पानीपत हरियाणा भी बेचते हैं। पिछले करीब तीन-चार साल से दोनों पकड़े गए आरोपी एमपी से दिल्ली एनसीआर में हथियारों की सप्लाई का काम कर रहे हैं।
Leave a Reply