Total Visitors : 6 0 2 8 5 8 3

लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट करके साधा नीतीश सरकार पर निशाना... ...

बिहार में लगातार बढ़ रही अपराध की घटनाओं के बीच राजद ने सरकार पर चौतरफा हमले शुरू कर दिए। गुरुवार को समस्तीपुर में राजद के नेता रघुवर राय की हत्या के बाद पार्टी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी ट्वीट किया और नीतीश सरकार पर निशाना साधा लालू ने इशारों ही इशारे में लिखा, शर्म है कि उसे  आती नहीं,कहता है कि क़ानून का राज है। कीड़े-मकोड़े की तरह बिहार में लोग मारे जा रहे है और वो वही कैसेट बजाये जा रहा है

लालू से पहले उनके पुत्र तेजस्वी यादव ने भी इस हत्या के बाद सरकार पर न केवल सवाल खड़े किए थे बल्कि नसीहत भी दी थी। राजद नेता की हत्या के बाद पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सुशासन और नीतीश कुमार पर सवाल खड़े किए थे। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर नीतीश से सवाल पूछे। तेजस्वी ने लिखा है, नीतीश कुमार जी, सत्ता संरक्षित गुंडों को संभालिए। किस बात और किस काम के गृहमंत्री बने कुर्सी से चिपक कर बैठे है? आपके द्वारा संरक्षित अपराधी रालोसपा और राजद के नेताओं की चुन-चुन कर हत्या कर रहे है लेकिन आजतक आपकी ज़ुबान का ताला नहीं खुला है। घोर निंदनीय... समस्तीपुर में गुरुवार की सुबह रघुवर राय की अपराधियों ने उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वो मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया था।

Related News

Leave a Reply