Total Visitors : 6 0 3 4 3 3 0

अमृतसर ट्रेन हादसा: पूर्व रेल मंत्री का बयान ...

पवन बंसल ने कहा कि रेलवे लाइन के पास फेंसिंग होनी चाहिए ताकि कभी ऐसे हादसे ना हो।

अमृतसर में दशहरे के दिन हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे पर पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल का बयान सामने आया है। पवन बंसल ने इस हादसे को लेकर न्यूज से बातचीत में कहा कि देश को बुलेट ट्रेन की नहीं सुरक्षा की जरूरत है। उन्होंने कहा कि रेलवे लाइन के पास फेंसिंग होनी चाहिए ताकि कभी ऐसे हादसे ना हो।  बंसल ने कहा कि दशहरा तो रेलवे को काफी दिनों से दिख रहा होगा, रेलवे भी कोई इंतजाम कर सकता था। वहीं उन्होंने कहा कि वैसे अमृतसर प्रशासन को भी दशहरे के बारे में रेलवे प्रशासन को पहले से बताना चाहिए थे। वहीं बंसल ने नवजोत कौर सिद्धू का बचाव करते हुए कहा कि इस हादसे में उनका कोई कसूर नहीं है। इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। बता दें कि इस हादसे में अब तक 60 लोगों के मारे जाने की सूचना हैं। वहीं कई लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं।

Related News

Leave a Reply