तीनों प्लान के साथ मिलने वाली सुविधाओं में कोई कटौती नहीं ...
BSNL ने भी दिया झटका
दिसंबर 2019 में जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने प्री-पेड टैरिफ प्लान महंगे किए थे। उसके बाद से अभी तक यही कहा जा रहा था कि भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ही एक अच्छी कंपनी है, क्योंकि इसने अभी तक प्लान की कीमतों में इजाफा नहीं किया है, लेकिन अब BSNL ने भी अपने ग्राहकों को झटका देते हुए तीन लोकप्रिय प्लान की वैलिडिटी को कम कर दिया है।
BSNL के इन तीन प्लान की वैधता हुई कम
BSNL ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए 74 रुपये, 75 रुपये और 153 रुपये वाले प्लान की वैधता कम कर दी है। इससे पहले कंपनी ने पिछले महीने 118 रुपये, 187 रुपये और 399 रुपये वाले प्लान की वैधता कम की थी। BSNL की तमिलनाडु की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 74 रुपये वाले प्लान की वैधता अब महज 90 दिनों की रह गई है जो कि पहले 180 दिनों की थी,
हालांकि कंपनी ने इन तीनों प्लान के साथ मिलने वाली सुविधाओं में कोई कटौती नहीं की है। यानी 74 रुपये वाले प्लान में अभी भी यूजर्स को 2 जीबी डाटा, 100 मिनट कॉलिंग मिलती रहेगी। वहीं 75 रुपये वाले प्लान में 30 जीबी डाटा और 153 रुपये वाले प्लान में 21 दिनों तक रोज 1.5 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान में रोज 100 मैसेज भी मिलेंगे।
Leave a Reply