Total Visitors : 6 0 6 3 9 4 0

मरीजों का इलाज करने के बजाय सरकारी डॉक्टर जाम छलकाता नजर आया ...

हरियाणा नूंह में मरीजों का इलाज करने के बजाय एक सरकारी डॉक्टर जाम छलकाता नजर आया। अस्पताल की इमरजेंसी डयूटी में तैनात डॉक्टर को शराब पीते नजर आया तो तीमारदार बिफर पड़े। लोगों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया ये मामला अल आफिया मांडीखेड़ा सामान्य अस्पताल का है। आरोपी डॉक्टर का नाम योगेश बताया जा रहा है। अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा में तैनात डॉक्टर योगेश पर एमरजेंसी में डयूटी के दौरान तड़के चार बजे मरीजों का इलाज करने के बजाय शराब पीकर नशे में चूर होने का आरोप लग रहा है। हद तो तब हो गई जब डॉक्टर की इस हरकत को देखकर मरीज के एक तीमारदार ने डॉक्टर का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर सनसनी फैला दी।

वीडियो वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूल गए। सिविल सर्जन डॉक्टर राजीव बातिश को जैसे ही वीडियो वायरल होने की खबर पता चली, उन्होंने न केवल डॉक्टर की करतूत की कड़े शब्दों में निंदा की बल्कि तीन सदस्यीय जांच कमेटी का एलान कर दिया, जो दो दिनों में आरोपी डाॅक्टर की जाँच करके रिपोर्ट देंगे।

Related News

Leave a Reply