Total Visitors : 5 9 8 5 4 8 4

कांग्रेस ने जारी की तीसरी सूची ...

मध्य प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस ने तीसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 13 नामों का ऐलान किया गया इससे पहले कांग्रेस ने रविवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी, उसमें 16 नामों की घोषणा की गई थी। पहली सूची के 155 उम्मीदवारों को मिलाकर कांग्रेस ने अपने कुल 184  प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने घोषणा की थी कि वो 31 जुलाई तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर देंगे, लेकिन उम्मीदवारों के नाम पर पार्टी में इतनी मारामारी थी कि ये नाम तय नहीं हो पाए। इससे पहले करीब महीने भर से स्क्रीनिंग कमिटी की लगातार बैठकें हो रही थीं, लेकिन नेताओं के आपसी विरोध के कारण नाम तय नहीं हो पा रहे थे।

तीसरी प्रत्याशियों की सूची

बमौरी- महेंद्र सिंह सिसौदिया
अशोकनगर- जय पाल सिंह
मैहर- श्रीकांत चतुर्वेदी
रामपुर बघेलन- रमाशंकर पयासी
मनगांव - बबिता साकेत
मानपुर - तिलक राज सिंह
पनागर- सम्मति प्रकाश सैनी
जुन्नारदेव- सुनील उइके
चुरई- सुजीत चौधरी
छिंदवाड़ा- दीपक सक्सेना
पंधुराना- निलेश उइके
भोपाल मध्य- आरिफ मसूद
हाटपिपलिया- मनोज चौधरी

Related News

Leave a Reply