Total Visitors : 6 0 6 3 9 5 9

पकड़े गए संदिग्ध आरोपी आईएसआईएस में शामिल होने वाले थे ..... ...

एटीएस ने महाराष्ट्र में स्लीपर सेल के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत ठाणे और औरंगाबाद से 9 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। महाराष्ट्र एटीएस ने दावा किया है कि ये सभी बेंगलुरु के संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्य हैं और आईएसआईएस मॉड्यूल पर काम कर रहे थे। आरोपियों के पास से कई मोबाइल समेत कुछ केमिकल भी बरामद हुए हैं। पकड़े गए संदिग्ध कथित तौर पर आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने वाले थे।

महाराष्ट्र एटीएस ने बताया कि तलाशी अभियान के बाद 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। छापे की कार्रवाई के दौरान कुछ केमिकल, पाउडर, मोबाइल फोन, हार्ड ड्राइव, सिमकार्ड, ऐसिड बोतल और धारदार चाकू बरामद किए गए हैं। गणतंत्र दिवस से पहले महाराष्ट्र में स्लीपर सेल के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान संदिग्धों की गतिविधियों पर बारीकी से निगाह रखी गई। इसके बाद 12 टीमें बनाकर छापे डाले गए।

Related News

Leave a Reply