Total Visitors : 6 0 2 2 3 4 6

दबंगों ने किया दलित महिला की पिटाई ...

बिहार घटना पूर्वी चम्पारण के पकडीदयाल थाना क्षेत्र की है। सिरहां कटास गांव निवासी रंजू देवी और विनोद राम ने बेटी की शादी के लिए गांव के ही पैक्स अध्यक्ष से दो साल पहले 70 हजार रुपये कर्ज लिया था।सूद और फिर सूद के सूद के रुपये नहीं देने पर पूर्वी चम्पारण में एक दलित महिला की पिटाई दबंगों ने किया है। महिला ने बेटी की शादी के लिए 70 हजार रुपये गांव के ही पैक्स अध्यक्ष से लिया था। 5 लाख तीस हजार रुपये देने के बाद भी और बकाये रुपये की मांग करते हुए  दबंगों ने महिला की पिटाई की गम्भीर रुप से जख्मी महिला सदर अस्पताल के बेड पर पडी है। घटना पूर्वी चम्पारण के पकडीदयाल थाना क्षेत्र की है. सिरहां कटास गांव निवासी रंजू देवी और विनोद राम ने बेटी की शादी के लिए गांव के ही पैक्स अध्यक्ष से दो साल पहले 70 हजार रुपये कर्ज लिया था। कर्ज के रुपये को चुकता करने के लिए पति हिमाचल प्रदेश के हिसार मजदूरी करने चला गया। पत्नी रंजू देवी और बुढी मां घर में अकेली रह रही थीं। दो साल के अन्दर पीडित परिवार ने पांच लाख तीस हजार रुपये चुकता कर दिया। लेकिन फिर भी कर्ज के रुपये से मुक्ति नहीं मिली। पति के आने का इंतजार पैक्स अध्यक्ष को मंजूर नहीं था। कल शाम पैक्स अध्यक्ष ने रुपयों की मांग को लेकर पीडिता पर हमला बोल दिया और जमकर पिटाई कर दिया। पीडिता ने पकडीदयाल थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।

Related News

Leave a Reply