पैरा एशियाई खेलों में भारतीय खिलाडियों का शानदार प्रदर्शन ...
भारत ने जकार्ता इंडोनेशिया में खेले गए पैरा एशियाई खेलों में 9वां स्थान पाकर शानदार प्रदर्शन दिया।भारत के पारा खिलाडियों ने 72 पदक दिलाये जिसमें से 15 स्वर्ण 24 रजत 33 कांस्य पदक हैं।इसके इलावा सितम्बर में फ्रांस खेले गए पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप फ्रांस–2018 में वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर मनीष नरवाल ने एक बार फिर पैरा एशियाई खेलों में दूसरे देशों के खिलाडियों को 50 मीटर फ्री पिस्टल स्पर्धा में चुनौती देते हुए रजत पदक हासिल किया। इसी स्पर्धा में भारत के सिंघराज ने कांस्य पदक भी जीता।10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में मनीष नरवाल ने स्वर्ण पदक दिला के देश को गौरव दिलाया।भारतीय पैरा शूटिंग टीम नेशनल कोच सुभाष राणा के मार्गदर्शन में चल रही है।सुभाष राणा अर्जुन अवार्डी जसपाल राणा के छोटे भाई हैं।इसी उपलक्ष्य में सभी पदक विजेताओं के लिए अभिनन्दन व पुरस्कार समोराह 16 अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है जिसमें माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री श्री राज्यवर्धन राठौर सभी विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे ।
Leave a Reply