पिछले माह 2.15 लाख वाहन बिके- फाडा ...
ऑफर और छूट भी तेजी नहीं ला सके
देश में यात्री वाहनों की बिक्री पिछले साल दिसंबर में 9 फीसदी घटकर 2,15,716 इकाई रह गई। दिसंबर, 2018 में 2,36,586 यात्री वाहन बिके थे। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनियों के भारी ऑफर और छूट भी ग्राहकों की धारणा में तेजी नहीं ला सके।
रिपोर्ट के मुताबिक, आलोच्य महीने में सभी श्रेणी के वाहनों की बिक्री 15 फीसदी घटकर 16,06,002 इकाई रह गई, जबकि दिसंबर, 2018 में यह आंकड़ा 18,80,995 इकाई रहा था। पिछले साल दिसंबर में दोपहिया वाहनों की बिक्री भी 16 फीसदी घटकर 12,64,169 इकाई रह गई। दिसंबर, 2018 में 15,00,545 दोपहिया वाहन बिके थे।
वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में भी 21 फीसदी की गिरावट रही। इस दौरान कुल 67,793 वाणिज्यिक वाहन बिके। हालांकि, इस दौरान तिपहिया वाहनों की बिक्री में एक फीसदी की मामूली तेजी रही और कुल 58,324 वाहन बिके। फाडा के अध्यक्ष आशीष हर्षराज काले ने कहा, दिसंबर में बिक्री में गिरावट की उम्मीद नहीं थी क्योंकि इस महीने वाहनों को लेकर ग्राहकों की पूछताछ में तेजी रही थी।
ह्यूंडई की कॉम्पैक्ट सेडान औरा पेश
ह्यूंडई ने मंगलवार को अपनी कॉम्पैक्ट सेडान औरा पेश की। इसकी कीमत (एक्स-शोरूम) 5.79 लाख से 9.22 लाख रुपये के बीच है। इस कार में बीएस-6 मानक वाला 1.2 लीटर डीजल, एक लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन विकल्प उपलब्ध है।
इसके 1.2 लीटर पेट्रोल संस्करणों की कीमत 5.79 से 8.04 लाख और 1.2 लीटर डीजल संस्करणों की कीमत 7.73 से 9.22 लाख रुपये है। एक लीटर टर्बो पेट्रोल संस्करण की कीमत 8.54 लाख रुपये है। कंपनी इस कार के जरिए कॉम्पैक्ट सेडान श्रेणी में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है। इस श्रेणी में मारुति डिजायर और होंडा अमेज का दबदबा है।
ऑटो एक्सपो में ई-कार की झलक पेश करेगी मारुति
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने मंगलवार को कहा कि वह अगले महीने ऑटो एक्सपो में कूपे स्टाइल की इलेक्ट्रिक कार ‘फ्यूचरो-ई’ का नमूना पेश करेगी। कंपनी ने कहा, फ्यूचरो-ई को युवाओं की आकांक्षाओं को देखते हुए भारत में डिजाइन किया गया है।
यह यूटिलिटी वाहन श्रेणी के लिए डिजाइन के लिहाज से एक नई परिभाषा गढ़ेगी। मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (इंजीनियरिंग) सीवी रमन ने कहा, यह भविष्य में वाहनों के डिजाइन की झलक पेश करेगी। साथ ही फ्यूचरो-ई कॉन्सेप्ट भारतीय वाहन बाजार के लिए कंपनी के दृष्टिकोण को दर्शाता है।
Leave a Reply